देशी मदिरा मसाला शराब 40 नग का कुल 07 लीटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

देशी मदिरा मसाला शराब 40 नग का कुल 07 लीटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

देशी मदिरा मसाला शराब 40 नग का कुल 07 लीटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

राजिम। गरियाबंद जिले में नया सवेरा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना छेत्र गाँजा, शराब ,जुआ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे राजिम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति अपने प्लेटिना मोटर सायकल कमांक CG04-PM-0145 मे भारी मात्रा में शराब रखकर बिकी हेतू अवैध धन अर्जित करने के उदेश्य से ग्ग्रहको का इंतज़ार कृषि उपज मंडी के पीछे कर रहे है।

सूचना पर थाना प्रभारी व हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पर रेड की कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा जिनका नाम पता पुछने पर मोटरसायकल चालक ने अपना नाग पिंटू सिंग गिलहरे पिता चौबे जी उम्र 27 साल साकिन कोपरा तथा मोटरसायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र डहरिया पिता वेदराम डहरिया उम्र 29 साल साकिन सतनामीपारा कोपरा थाना पाण्डूका बताया जो अपने सयुक्त कब्जे मे एक सफेद रंग के बोरी मे भारी मात्रा में शराब रखा होना पाया गया जिनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी में 40 नग देशी मदिरा मशाला शराब का कुल 07 लीटर कुल कीमती 4400 रूपये त था परिवहन में उपयोग किये जा रहे बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG04-PM-0145 को मौके से कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का उक्त कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण के आरोपी को विधिवध गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना राजिम टीम की विशेष भूमिका रही ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *