गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के तथा जिला आबकारी अधिकारी आर. एस. राठौर के मार्गदर्शन में संभागीय उडनदस्ता रायपुर एवं वृत्त राजिम जिला गरियाबंद के संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम बरेठीकोना नदी किनारे अवैध हाथ भटठी संबंधी कार्यवाही की गई है।
रायपुर एवं आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त राजिम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही 54 हजार रूपये कीमत की 270 लीटर हाथ भटठी शराब जप्त
उक्त कार्यवाही के दौरान संभागीय उडनदस्ता टीम द्वारा एक लावारिस प्रकरण मात्रा 165 लीटर हाथ भटठी शराब जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 33 हजार रूपये तथा वृत्त राजिम टीम द्वारा एक लावारिस प्रकरण मात्रा 105 लीटर हाथ भटठी शराब अनुमानित बाजार मूल्य 21 हजार रूपये पकड़ा गया है। उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपी का पता नही चलने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत लावारिस प्रकरण कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही में संभागीय उडनदस्ता टीम में विशेश्वर साव आबकारी उपनिरीक्षक, महेश साहू, आबकारी आरक्षक एवं वृत्त राजिम टीम में कन्हैयालाल कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक, रविन्द्र कुमार चौधरी, आबकारी आरक्षक एवं महिला नगर सैनिक श्रीमती कामिनी सोनी का योगदान सराहनीय रहा।