जनदर्शन में मिले 71 आवेदन जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
- GariabandChhattisgarh
- August 28, 2024
- 64
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने आज जनदर्शन में 71 लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं जनदर्शन में मिले 71 आवेदन
जनदर्शन में ग्राम मुंगझर के शाला प्रबंधन विकास समिति ने शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंुगझर को संलग्नीकरण से मुक्त रखने, ग्राम कुटेना के डोमार साहू ने मनरेगा अंतर्गत किये गए कार्य की राशि दिलाने, ग्राम मड़वाडीह, बिजली, चौतरा, रवेली के समस्त किसानों ने नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने, ग्राम बोकरामुड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने बोकरामुड़ा से कोदोपाली तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सड़क बनाने, ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच ने गौठान, चारागाह एवं मुक्तिधाम में अवैध कब्जा हटाने, ग्राम नहरगांव की संतोषी बाई ने नल-जल प्रदाय करने, ग्राम नांगझर के टुकेश कुमार ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने एवं ग्राम कसाबाय के अग्रेश्वर सिंह ने जमीन बन्दोबस्त में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।