- Chhattisgarh
- No Comment
विधायक रोहित साहू ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक, कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश

राजिम। गरियाबंद जिले विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने स्थानीय पीडब्लूडी विश्राम गृह में राजस्व,पीडब्लूडी, आरईएस तथा सेतु निर्माण के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान विधायक ने सभी अधिकारियों से बारी बारी से विभाग की प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा ली तथा सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
विधायक रोहित साहू ने विलंब हो रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी भी व्यक्त की तथा तय समयसीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करने व कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात अधिकारियों से की। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।