- जल जीवन मिशन
- No Comment
जल जीवन मिशन योजना: पानी टंकी में पड़ी दरारें, फटा हुआ पाइप, मोटर पंप कम एचपी के, पेयजल समस्या, निरीक्षण में पहुंचे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले में जल जीवन मिशन योजना जोरों पर विगत दिनों ग्राम पंचायत पेंड्रा में पेयजल समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजिम को जनपद सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू व ग्राम पंचायत सरपंच पवन खरे एवं पंचो द्वारा नवनिर्मित पानी टंकी में लीकेज के कारण पानी टपकना को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अर्पिता पाठक को जांच कर दोषीयो के प्रति कार्यवाही की मांग किया गया था।
जिसका समाचार अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नवीन साहू, इंजिनियर गोस्वामी मैडम आज पेंड्रा पहुंचकर संबंधित ठेकेदार सत्यवान बांधे के उपर कार्यवाही करते हुए तत्काल रेपरिंग करने, रेलिंग गेट लगाने, घरों घर नल लगाने, फटा हुआ पाइप को बदलने का निर्देश दिए वही ग्रामीणों द्वारा मोटर पंप कम एचपी के कारण टंकी नही भरने की बात बताई गयी नवीन साहू द्वारा ज्यादा एचपी पंप लगाने का निर्देश दिए।
जनपद सभापति अर्चना साहू द्वारा स्कूल प्रांगण में बच्चे खेलते है टंकी निर्माण होने से अनहोनी की आशंका बनी रहती है इसलिए पानी टंकी को घेरा करने का बात रखी गयी सारी बातो को गंभीरता से लेते हुए बाउंड्री कराने आश्वासन दिया गया। उक्त अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा साहू, जनपद सभापति अर्चना साहू, जनपद सदस्य राधे साहू, उपसरपंच तुलसी साहू, डॉ दिलीप साहू, जगन्नाथ साहू, पंच श्यामलाल निषाद, रेखलाल घृतलाहरे, सचिव पुलस्त साहू एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।