अघरिया महिला समाज सेवा समिति ने किया योग, जुम्बा और मेडिटेशन सत्र का आयोजन
- RaipurChhattisgarh
- April 11, 2024
- 155
Raipur। रायपुर के अघरिया महिला समाज सेवा समिति ने डंगनिया स्थित एक हॉस्टल में प्रात: 8 से 9 बजे तक योग, जुम्बा और मेडिटेशन का सत्र का आयोजित किया।
जिसमें हॉस्टल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र में उन्हें अपने दैनिक जीवन में योग, मेडिटेशन से होने वाले फ फायदों के बारे में भी बताया गया। समिति द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण, योग तथा अन्य हितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं।
अघरिया महिला समाज सेवा समिति ने किया योग
कार्यक्रम का संपादन अघरिया समाज सेवा समिति के अध्यक्ष देव चरण पटेल, महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू पटेल, सचिव श्रीमती कल्पना पटेल, लंबोदर पटेल, रेणुका पटेल के सहयोग से हुआ।