पुत्र ने पिता की हत्या कर, सड़क हादसे का नाम देकर गुमराह किया

पुत्र ने पिता की हत्या कर, सड़क हादसे का नाम देकर गुमराह किया

Surajpur ।जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़गांव में मामूली विवाद पर पुत्र ने पिता पर राड़ से जानलेवा हमला कर हत्या कर दिया। सिर में आई गंभीर चोट के बाद घायल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। रेफर किए जाने पर रायपुर ले जाते समय रास्ते में घायल की मौत हो गई।

पुत्र ने पिता को सड़क हादसे में घायल होना बताया था। पुलिस पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पहाड़गांव निवासी राजेन्द्र सिंह (60) की इलाज के लिए रायपुर ले जाते समय लखनपुर में मौत हो गई थी। पुलिस को परिजनों ने राजेंद्र सिंह के सड़क हादसे में घायल होने की गुमराह जानकारी दी थी।

पुत्र ने पिता की हत्या कर पुलिस को सड़क हादसा बताकर गुमराह किया , अंत में हुई बेटा गिरफ्तार

जयनगर थाने को आज सोमवार को मर्ग डायरी लखनपुर थाने से मिली। जयनगर पुलिस जांच के लिए पहाड़गांव पहुंची। मामले की जांच में पहाड़गांव पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि 04 अप्रेल की रात मृतक राजेंद्र सिंह का विवाद मझले पुत्र मनोज सिंह (23) के साथ हुआ था।

पुलिस ने मनोज सिंह को हिरासत में लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ की। उसने बताया कि घटना दिवस की रात 7-8 बजे राजेन्द्र सिंह द्वारा बिना पूछे बैल बेचने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद से आक्रोशित होकर मनोज सिंह ने लोहे के राड़ से पिता के सिर पर वार कर हत्या दिया था।

घायल राजेंद्र सिंह को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी दी गई थी। डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर एंबुलेंस से राजेंद्र सिंह को रायपुर लेकर जाने के दौरान लखनपुर के पास उसकी हालत बिगड़ने पर लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकां ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां भी परिजनों ने सड़क हादसे की जानकारी दी थी।

पूछताछ में आरोपी ने झूठी रिपोर्ट कराना एवं पिता की हत्या का अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रजिन्दर एक्का, महेन्द्र सिंह, संतोष वर्मा की टीम सक्रिय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *