प्रतिभागियों ने अपने कला के माध्यम से मतदान व रक्तदान के लिए किया जागरुक

प्रतिभागियों ने अपने कला के माध्यम से मतदान व रक्तदान के लिए किया जागरुक

 

गरियाबंद। छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पंक्तियां के शासकीय माध्यमिक शाला प्रांगण पर अतिथियों एवं समस्त छात्र छात्राओं द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती मां की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर सर्वप्रथम बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया।छत्तीसगढ़ शाकम्भरी सेवा संस्थान छुरा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता एवं रक्तदान से संबंधित चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे आसपास व दूर-दूर से प्रतिभागी पहुंचे थे।

जिसमें प्रतिभागियों का नाम पहला कु.गामनी तारक फुलझर, दूसरा प्रदीप कंसारी मडेली, तीसरा कु.टीना ध्रुव पंक्तियां, चौथा अजयकुमार ध्रुव महासमुंद, पांचवा रोशन निषाद खुटेरी,छटवा कु.योगिता ध्रुव आत्मानंद स्कूल छुरा, सातवा लोचन मेडली, आठवां कु.हरिप्रिया पत्तियां सभी विजेता रहे।

रक्तदान हर दिन,मतदान पांच साल में एक बार: रेड क्रॉस सदस्य मनोज पटेल

सभी विजेताओं को छत्तीसगढ़ संकल्प हॉस्पिटल के संचालक हेमचंद देवांगन के हाथों वितरण किया।जिसमें अतिथि के रूप में श्रीगणेश राम ध्रुव सरपंच,उदेराम साहू,मुनेश्वर पटेल,आत्माराम ठाकुर,गिरवर ध्रुव प्रधान पाठक, दिनेश साहू समाजिक कार्यकर्ता,रेखराम ध्रुव आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता, त्रिलोक ध्रुव, इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज कुमार पटेल, नरेन्द्र साहू अतिथियों के द्वारा मतदान व रक्त दान के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विशेष सहयोग के प्रधान पाठक गिरवर ध्रुव, धामेश्वर साहू, गंगाराम यादव, गुरुदेव भास्कर, ममता ध्रुव,ओमिन ध्रुव, कन्हैया मंडल का रहा। कार्यक्रम का संचालन जागेश्वर राम ध्रुव शिक्षक ने किया।

कला के माध्यम से मतदान व रक्तदान के लिए किया जागरुक

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी मनोज पटेल ने कहा कि प्रतिभागियों ने रक्तदान संबंधित चित्र बनाकर लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता करने का संदेश दिया।इस पर छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के संस्थापक मनोज पटेल ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *