छुरा। गरियांबन्द जिला के छुरा विकासखण्ड के ग्राम रवेली निवासी शहीद राजेश कुमार के उनके माता पिता को शासकीय प्राथमिक व शासकीय माध्यमिक शाला रवेली के शाला प्रांगण में शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम शहीद राजेश कुमार ध्रुव के छायाचित्र पर पूजा अर्चना राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। और साथ ही साथ नेताजी सुभाष चन्द्रबोस का जन्मदिवस मनाया गया।23 जनवरी 1897-18 अगस्त 1945) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था।
उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।कुछ इतिहासकारों का मानना है कि जब नेता जी ने जापान और जर्मनी से सहायता लेने का प्रयास किया था तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें खत्म करने का आदेश दिया 23 जनवरी को नेताजी की 127 वीं जयंती शाला प्रागंण में मनाया गया। जिसे भारत सरकार के निर्णय के तहत पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया।
और साथ साथ शहीद राजेश कुमार ध्रुव जी के परिजन को सम्मान किया समाजसेवी मनोज पटेल,सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर के द्वारा इस मौके पर प्रमुख रुप से शहीद के नोहरु ध्रुव,माता अग्नि बाई ध्रुव,ग्रामीण मनोज शर्मा,धनीराम साहू,भारत विश्वकर्मा,हीरालाल यादव, लुकेश कुमार साहू,हृदयराम ध्रुव,जितेन्द्र साहू,सोमनाथ ध्रुव,हेमन्त यादव,शिक्षिका भुनेश्वरी दीवान,सुशीला साहू,योगिता मिश्रा,शिखा ध्रुव,तुलसी साहू,भान ध्रुव,विशाखा साहू,लक्षनी यादव,फिरंतीन ध्रुव,स्कुल समन्वयक प्रेमनारायण ध्रुव,शिक्षक बंशीलाल साहू,घनश्याम साहू,हेमसिंग ध्रुव,देवानंद साहू,जितेन्द्र सोनवानी,घनश्याम यादव, एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे।