
रायपुर/गरियाबंद। बता दे कि उप सचिव छ ग राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर, तथा अतिरिक्त प्रभार उप सचिव राजभवन सचिवालय दीपक अग्रवाल बैच 2017 को अस्थाई रुप से अगामी आदेश तक गरियाबंद जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया है। और वहीं वर्तमान कलेक्टर आकाश छिकारा 2017 बैच को अगामी आदेश तक जांजगीर जिला के कलेक्टर पद पर पदस्थ किया गया है।