छुरा। मंडी प्रांगण के निकट दो तेंदुआ पेड़ के शाखाओं में विचरण करते देखा गया। जिससे स्थल में कार्य में मशगूल हेमालों के होश उड़ गए, वहीं हेमालों में अफरा तफरी मच गया, खूंखार तेंदुआ के तेवर व दाहाड़ों से पूरा जंगल गूंज उठा। पेड़ पर एक साथ दो तेंदुओं को देख हेमालों के साथ मंडी ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी दांतों तले उंगली दबा लिए। मंडी स्थल पर ग्रामीणों की संख्या को देख तेंदुआ थोड़ी देर बाद ओझल हो गया , मंडी कर्मचारी यशवंत यादव ने जानकारी दिया कि मंदिर स्थल के निकट घनघोर जंगल होने के कारण ऐसे कई अवसरों पर धन बोरी के मुंडेर पर तेंदुआ को देखा गया है अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाने की जानकारी दी। कयास लगाया जा रहा है कि तेंदुआ संभवतः अपना आशियाना मंडी स्थल के निकट पहाड़ों पर बनाया होगा।