कक्षा 6 वी के छात्र के लापता होने से मचा हड़कंप। स्कूल प्रशासन की दिखी लापरवाही

कक्षा 6 वी के छात्र के लापता होने से मचा हड़कंप। स्कूल प्रशासन की दिखी लापरवाही

गरियाबंद । जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पीपरछेड़ी के एकलव्य आवासीय विद्यालय के एक छात्र रविवार के शाम से लापता था जिसे काफी तलाशने के बाद देर रात को जंगल मे पाया गया। घटना में मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम को

पीपरछेड़ी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में मस्त स्कूल के जिम्मेदार शिक्षक को बच्चे के लापता होने की जानकारी दो घण्टे बाद पता चला तब शिक्षको के द्वारा बच्चे की तलाश प्रारम्भ किया गया ,लेकिन इतनी बड़ी घटना की जानकारी शिक्षको के द्वारा न ही ग्राम के सरपंच को दिया गया न ही किसी जनप्रतिनिधियों को।ज्ञात हो कि रविवार के शाम को कार्यक्रम के दौरान पीपरछेड़ी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 वी में पढ़ने छात्र वनचित्रे शाम पांच बजे कहि चला गया।इसकी जानकारी बच्चे के लापता होने के दो घण्टे बाद स्कूल के जिम्मेदार शिक्षको को मिली तब लापता बच्चे के परिजनो को घटना की जानकारी दिये, और बच्चे की तलाश प्रारंभ किये और देर रात 12:30 बजे जंगल में सकुशल मिला छात्र ,घटना में अच्छी बात ये रही कि बच्चा सकुशल मिला क्योकि क्षेत्र संवेदन शील होने के साथ वहां जँगली जानवरो का भी डर था ,लेकिन एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रबंधक समिति की बड़ी लापरवाही दिखता है।

Related post

कलेक्टर अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा के 4 प्रकरणों में 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत

कलेक्टर अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा के 4 प्रकरणों में…

  गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 4 प्रकरण में मृतक के परिजनों को प्रत्येक प्रकरण में…
गरियाबंद एंजेल एंग्लो हाई स्कूल में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस,छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को भेंट किए उपहार

गरियाबंद एंजेल एंग्लो हाई स्कूल में धूमधाम और हर्षोल्लास…

  गरियाबंद। भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर गुरुवार को शहर के गरियाबंद के एंजेल एंगलो स्कूल में…
मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजगर को डन्डे से पीट पीट कर मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजगर को डन्डे से…

  गरियाबंद। मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कोयबा अमलीपारा निवासी नकुल मरकाम पिता बिरो सिंग जाति – गोंड़ उम्र- 47…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *