गरियाबंद में जलाराम बापा की 224 वीं जयंती: गुजराती समाज ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

गरियाबंद में जलाराम बापा की 224 वीं जयंती: गुजराती समाज ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

Listen to this article

गरियाबंद। 224वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ रविवार 19 नवंबर को मनाई गई। इस अवसर पर गुजराती समाज का उत्साह देखते ही बना।गांधी मैदान स्थित हरीश भाई ठक्कर के निज निवास पर जलाराम बापा के तैल चित्र में मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गुजराती समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने पूजा की। वहीं,अभिषेक, पूजन, दीप दान,महाभोग का अनुष्ठान किए गए। महाआरती के बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन कर जलाराम बापा का गुणगान किया। जयंती पर पूजन के बाद लोगोंं के बीच प्रसाद बांटा गया, भजन और गरबा में समाज की महिलाओं पुरुष बच्चों बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

जलाराम बापा के जीवन पर घनश्याम भाई हरीश भाई और भारत भाई ने प्रकाश डाला,राम नाम में लीन है देखत सब में राम ताके पद वंदन करू जय जय जलाराम-

समाज प्रमुखों ने जलाराम बप्पा जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बतलाया महान संत जलाराम का जन्म संवत 1856 को कार्तिक शुक्ल सप्तमी को राजकोट के पास ग्राम वीरपुर में हुआ था उनके पिता प्रधान ठक्कर तथा माता राजबाई धार्मिक संस्कारों वाली महिला थी जिसका प्रभाव जलाराम पर भी हुआ, उन्होंने प्रभु भक्ति और मानव सेवा अद्भुत मिशाल कायम की,संत जलाराम ने अपने गुरु भोजलराम के आशीर्वाद से उन्होंने सदाव्रत नाम से भोजनशाला आरंभ की जिसमें साधु संतों व राहगीरों के लिए 24 घंटे निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती हैं लोगों ने उनके धैर्य व प्रभु भक्ति की अनेक कठिन परिक्षाएं ली लेकिन जलाराम बापा सभी परिक्षाओं में खरे उतरे, लोगों को उनके आशीर्वाद से अनेक चमत्कार घटित होते देखें जिससे उनकी ख्याति तथा एक सिद्ध संत के रूप में जन आस्था का केंद्र बन गये तथा संत जलाराम बापा के रूप में पूजें जाने लगे।

यह मान्यता है कि आज भी जो सच्चे मन से बापा की पूजा करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है आज भी जलाराम बापा के तीर्थ के रूप पूरे विश्व में विख्यात है। हरीश भाई ठक्कर के निज निवास में जहाँ हमेशा की तरह पूज्य संत श्री जलाराम बापा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाता है श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाती है दोपहर में भोजन प्रसाद वितरित होता है जिसमें गुजराती व जैन समाज के आलवा शहर के सभी वर्ग के शताधिक श्रद्धालु शामिल होकर जलाराम बापा का प्रसाद ग्रहण करते हैं

उल्लेखनीय है कि गुजराती समाज द्वारा ठक्कर परिवार के निज निवास में जो परम्परा आरंभ हुआ है आज वृहद स्वरुप ग्रहण कर चुकीं है। और प्रति वर्ष सैकड़ों लोग श्री जलाराम बापा की जयंती में शामिल होकर पुण्य के भागी बन रहे हैं इस वर्ष जलाराम बापा की जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है

इस अवसर पर टी रहे उपस्थित- समाज प्रमुख- हरीश भाई घनश्याम भाई भारत भाई संजय भाई हसमुख भाई दीपक भाई अमित भाई प्रकाश भाई आशीष भाई हरमेश भाई जलाराम भाई निखिल भाई मयूर भाई वंस भाई आयुष भाई

Related post

झाखरपारा अवैध धान तस्करो के खिलाफ कार्यवाही नही प्रशासन की मंशा पर सवाल

झाखरपारा अवैध धान तस्करो के खिलाफ कार्यवाही नही प्रशासन…

Listen to this article   गरियाबंद। धान तस्करी में अव्वल झाकरपारा के बड़े बड़े धान तस्करो के खिलाफ अब तक कोई…
धान के अवैध परिवहन पर थाना छुरा की कार्यवाही ग्राम नवाडीह मे 02 पिकअप भरे धान को किया गया जप्त

धान के अवैध परिवहन पर थाना छुरा की कार्यवाही…

Listen to this article   गरियाबंद। शासन के मंशानुसार प्रदेश के किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिले इसी परिप्रेक्ष्य में…
रोहित साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ स्ट्रांग रूम का किया अवलोकन

रोहित साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ स्ट्रांग रूम का…

Listen to this article   गरियाबंद। मंगलवार को राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने गरियाबंद पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *