कलेक्टर छिकारा ने विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों और ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में आगामी निर्वाचन में 18 वर्ष के आयु के लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र में अपना योगदान देने तथा भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपने महत्वपूर्ण योगदान दिलाने की शपथ दिलाई। तथा लोगों को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति एवं समुदाय से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर ने विशेष पिछडी जनजाति समुदाय के राधेलाल कमार उनकी पत्नी श्रीमती कुमारी बाई कमार के घर जाकर उनके मतदाता सूची एवं मतदाता परिचय पत्र का भी अवलोकन किया। साथ ही उनकी पुत्री कुमारी भुनेश्वरी से चर्चा कर उनके मतदाता परिचय पत्र के बारे में जानकारी ली। भुनेश्वरी ने बताया कि उनका मतदाता परिचय पत्र नहीं बना है, इस पर कलेक्टर ने बीएलओ को उनका नाम फॉर्म-06 में जोड़वाने के निर्देश दिये।
गरियाबंद ग्राम आमझर में कलेक्टर ने इमली पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया
गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर छिकारा की उपस्थिति में विकासखंड गरियाबंद के विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य ग्राम आमझर में इमली पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आमझर के विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। साथ ही ग्रामीणों को आने वाले सभी निर्वाचन में शत-प्रतिशत भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान कमार जनजाति के सदस्यों और ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 31 अगस्त 2023 से बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 कर दिया गया है। इस अवधि तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करवाने एवं संशोधन से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, तहसीलदार प्रवीण पोर्ते, जनपद सीईओ नरसिंह ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts

संपर्क
गरियाबंद (Chhattisgarh)
फोन : 8839902510
ईमेल : patelmoti521@gmail.com

मोती राम पटेल
प्रधान संपादक
Disclaimer
khabarbharat36.com is a web portal edited from Moti Ram Patel of Gariaband district. The aim of khabar bharat36 is to deliver true news to the readers. For which a team of experienced journalists is working with us. News, articles, advertisements published in the web portal are written by journalists and compiled by the publisher. The publisher, printer, owner, editor have no responsibility for this. The judicial area is Gariaband district..
© 2025 khabarbharat36. Designed by Nimble Technology.