Gariyaband News: तिवारी फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म पायलीखण्ड जो छत्तीसगढ़ की पहली रियलिस्टिक फिल्म होगी. जिसका पोस्टर सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रहा है इस पोस्टर में ओमकार दास मानिकपुरी हाथ में जाली लेकर मिट्टी धुलाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पर कुछ लोग अर्थी लेकर गुजर रहे हैं और सीजी स्टार मुस्कान साहु पुलिस के रोल में दिख रहे हैं।
और मुंबई की कलाकार इंदु प्रसाद ओमकार दास मानिकपुरी की बेटी बनी हुई है। और खास बात डॉयरेक्टर ने बिजनेस इंक्वायरी के लिए अपना कांटेक्ट नंबर 8319186019 भी सेंड किया हुआ जिससे यदि आप फिल्म में इनवेस्ट मेंट करना चाहते है तो संपर्क कर सकते है यह फिल्म एक गांव की कहानी है जहां पर प्रचुर मात्रा में हीरा पाया जाता है और उसकी बेरोक खुदाई हो रही है इस फ़िल्म के डायरेक्टर हेमन्त तिवारी राहुल जी है जो युवा डायरेक्टर है इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुई है ऐसे ही आपको आगे की जानकारी हम देते रहेंगे।
Gariyaband daily news updates only on Khabar Bharat 36