
जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया
- गरियाबंद न्यूजछत्तीसगढ़
- July 26, 2023
- 154
छुरा। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन ग्राम पंचायत सेम्हरा के स्कूल प्रांगण में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक चंद्राकर जनपद सदस्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से अपने ही प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है जो बहुत प्रशंसनीय कार्य खो खो,कबड्डी,फुगड़ी,भंवरा, बांटी,लंबी कूद इत्यादि खेल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच नीलकमल नागेश, प्रीतम सिन्हा उपसरपंच, हेमलाल चंद्राकर ग्राम पटेल, केशव चंद्राकर ग्राम प्रमुख, परमेश्वर नागेश प्रधान पाठक, गिरवर ध्रुव शिक्षक, शिलाभक्त प्रधान पाठक, फुलीसा ध्रुव शिक्षका, छलेन्द्र कौशिक शिक्षक, चेतन कंवर शिक्षक,रिना देवांगन प्रार्चाय,राजीव युवा मितान अध्यक्ष राकेश सेन,मनीष चन्द्राकर,पुस्कर,बंटी,चम्मन,ढालेश्वर,योगेश,ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।