छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर युवाओं में उत्साह

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर युवाओं में उत्साह

दर्रीपारा। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का प्रथम वर्ष के अविस्मरणीय अभूतपूर्व सफलता के बाद लगातार दूसरे वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया है।जिसका उद्देश्य प्रति व्यक्ति में खेल भावना को जागृत करने और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देने,युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मुख्य तौर पर अनेकों विधाओं में पारंपरिक खेलों को रखा गया है।
ब्लाँक मुख्यालय गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रीपारा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वाधान में हाईस्कूल मैदान दर्रीपारा में रविवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया।आप को बता दे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 के अंतर्गत सामूहिक खेलों में गिल्ली डंडा,कबड्डी,खो-खो,पिठ्ठूल,संखली,लंगड़ी दौड़,रस्साकसी,बांटी (कंचा),सम्मिलित है।एकल खेलों में बिल्लस,फुगड़ी,गेड़ी दौड़,भंवरा,100 मीटर दौड़,लम्बी कूद के साथ इस वर्ष रस्सीकूद,कुश्ती को भी शामिल किया गया है।यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में 18 से कम आयु वर्ग,18 से 40 वर्ष आयु वर्ग एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिला एवं पुरुषों का अलग-अलग संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दर्रीपारा सरपंच सुनीता नेताम बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खेलकूद,संस्कृति व सभ्यता को बचाये रखने के लिए मुख्यमंत्री ने जो काम किया है,बहुत सराहनीय है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन करके लुप्त हो रहे भंवरा,बांटी, खो-खो,कबड्डी,ऊंची कूद,लम्बी कूद,फुगड़ी, गेड़ी दौड़,रस्साकसी,बिल्लस आदि को संरक्षित करने का काम किया छत्तीसगढ़ को भारत वर्ष में ही नही पूरे विश्व मे नई पहचान एवं सम्मान मिली है।उक्त कार्यक्रम के अवसर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नोहर देवांगन,उपाध्यक्ष नवीन वाल्मीक,सचिव खगेश्वर यादव,कोषाध्यक्ष ललित ध्रुव,भानुप्रताप यादव,शबनम खान,रीना विश्वकर्मा,सौरभ विश्वकर्मा,जितेंद्र मरकाम, जागेश्वर साहू,सहदेव ध्रुव,चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा,बिसाहू राम नेताम,राहुल नेताम,पुरुषोत्तम मरकाम,रीता साहू,पूर्णिमा ध्रुव,दीपिका मरकाम,गंगा निषाद,कविता ध्रुव,तारा ध्रुव,अघनतीन बाई,महिमा मिश्रा,लक्की नेताम,डिलेश्वर नेताम,डायमंड नेताम,फिरोज अली,सुरेश कुमार सोम,देवा नेताम,हेमंत मंडावी,चंद्रकांत साहू,राजीव यादव,लखन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

गरियाबंद एंजेल एंग्लो हाई स्कूल में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस,छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को भेंट किए उपहार

गरियाबंद एंजेल एंग्लो हाई स्कूल में धूमधाम और हर्षोल्लास…

  गरियाबंद। भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर गुरुवार को शहर के गरियाबंद के एंजेल एंगलो स्कूल में…
मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजगर को डन्डे से पीट पीट कर मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजगर को डन्डे से…

  गरियाबंद। मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कोयबा अमलीपारा निवासी नकुल मरकाम पिता बिरो सिंग जाति – गोंड़ उम्र- 47…
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल का दौरा कार्यक्रम

खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री…

  गरियाबंद। प्रदेश के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल बुधवार 04 सितम्बर को जिले के दौरे पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *