घटारानी जतमई झरना की खूबसूरती मोह रही मन : बारिश ने बढ़ाई सुंदरता, बड़ी संख्या में आ रहें सैलानी,घने जंगल के बीच माता का मंदिर

घटारानी जतमई झरना की खूबसूरती मोह रही मन : बारिश ने बढ़ाई सुंदरता, बड़ी संख्या में आ रहें सैलानी,घने जंगल के बीच माता का मंदिर

गरियाबंद। जिले के छुरा ब्लॉक में मौजूद प्राकृतिक झरना घटारानी इन दिनों पूरे शबाब पर है। वनों की हरियाली और बारिश ने इसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। इस नजारे का लुक उठाने के लिए पूरे प्रदेश से इन दिनों यहां सैलानी आ रहे हैं।

जतमई घटारानी का वाटरफॉल जंगलों से घिरा हुआ है। जंगल के बीचो बीच स्थित जतमई वाटरफॉल में 40 फीट की ऊंचाई पर पानी नीचे पत्थरों से टकराता है। घटारानी वॉटरफॉल में नीचे कुंड है, जहां पर्यटक नहाने का भी आनंद लेते हैं। इस वाटरफॉल के ऊपर माता का मंदिर है, जहां श्रद्धालु दर्शन करते हैं। मां घटारानी मंदिर से वाटरफॉल को देखकर आप इसकी नैसर्गिक खूबसूरती मैं खो से आते हैं।

तेज बारिश में पर्यटकों का आना जाना बंद कर दिया जाता है, क्योंकि वाटरफॉल में वाटर लेवल बढ़ जाता है और थोड़ी सी भी असावधानी भारी पढ़ सकती है। इस प्राकृतिक झरने में विराजमान मां घटारानी का मंदिर पवित्रता और लोगों की आस्था का केंद्र है। झरने का मनोरम दृश्य मन को सुकून और गजब की शांति की अनुभूति कराता है। पर्यटक उठाने के लिए यहां सुंदर कॉटेज और भोजन की भी व्यवस्था है।

जतमई और घटारानी दोनों अलग-अलग मंदिर है।
जतमई और घटारानी दोनों अलग-अलग मंदिर है। इन दोनों के बीच लगभग 2 किलोमीटर का फासला है। इन दोनों मंदिरों के पास खूबसूरत झरने हैं, जो भक्तों और पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।

जतमई माता मंदिर

माता जतमई को वन देवी के नाम से भी जानते हैं। इस मंदिर को 16 वीं शताब्दी में कमांड जनजाति द्वारा बनवाया गया था। जतमई देवी के अलावा यहां मां दुर्गा, भगवान राम और नरसिंह भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है। मुख्य मंदिर में जतमई माता विराजमान है। पानी की धारा माता के चरणों को स्पर्श करते हुए बहती है‌। ऐसा कहा जाता है कि जहां जलधाराएं माताजी की सेविका है। यहां किसी भी मौसम में पानी कम नहीं होता है। मंदिर के पास में ही भगवान राम और लक्ष्मण को अपने कंधे पर बैठे हुए विशाल हनुमान जी की प्रतिमा है। जहां दो गुफाएं भी है, जिनमें देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई है।

घटारानी मंदिर

घटारानी मंदिर घने जंगलों में एक पहाड़ी की खोह में विराजमान है। अब खोह के ऊपर मंदिर का निर्माण कर दिया गया है। मान्यता है कि जंगलों में भटक गए लोगों की यहां पूजा करने से वह अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे। यहां शिवलिंग भी है, जिसे घटेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता है।

Related post

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का हत्या फिर खेत में दफनाया सव हुआ खुलाशा

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने…

गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश में किया बडा खुलाशा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का…
आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल पीएम आवास मेला में हुए शामिल कहा रिश्वत मांगी तो होगी कड़ी कार्यवाई

आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास…

  Gariaband। गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद के मंगल भवन…
बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी

बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में…

गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी Gariaband। जिला मुख्यालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डॉ. सुनील रेड्डी कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *