- गरियाबंद न्यूज
- No Comment
शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग में रक्तदाता सम्मान समारोह किया गया

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शाकंम्भरी सेवा संस्थान के तत्वधान में लगातार किया जा रहा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को शिवम कॉलेज आफ नर्सिंग गरियाबंद में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया महाविद्यालय के शिक्षक अपने छात्र छात्राओं को रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने इस नेक कार्य के लिए सभी को धन्यवाद कर बधाई दी वहीं कार्यक्रम में जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल व समाजसेवी भीम निषाद ने कॉलेज के सभी रक्तदाता छात्र छात्राओं का मेडल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया हमेशा सहयोग बनाए रखने अपील सम्मान कर किया
इन रक्तदाताओं का हुआ सम्मान जीवन लाल मांझी इंद्रजीत, थानेश्वर निर्मलकर परसमानी साहू ,आराधना वर्मा,जागृति देवांगन, तरूणा देवांगन देवेंद्र यादव अरविंद पटेल खोम प्रकाश साहू गोपीचंद सेन वैशाली चंद्राकर ,सदगोपाल घोघरे चंपेश्वरि साहू धारणी प्रेमलता नायक खिलेश्वरी ठाकुर डोमेश्वरी प्राचार्य अनुराधा नेताम,रेडक्रॉस प्रभारी पूरन लाल साहू,वैशाली, टीकेश्वरी,राजू पटेल,संगीता,गीतांजलि साहू सभी का सम्मान हुआ सम्मान पाकर सभी ने संकल्प लिया मरीजों की जानकारी होते ही हम तत्पर रहेंगे रक्तदान कर जीवन बचाने की अपील किया गया।