
अनुपूरक बजट में कर्मचारियों को मिली सौगात
- गरियाबंद न्यूजछत्तीसगढ़
- July 21, 2023
- 655
छुरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लगभग पांच लाख शासकीय कर्मचारियों को चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। भूपेश बघेल ने बुधवार को विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के प्रथम अनुपूरक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की उन्होंने संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को संविदा वेतन और प्रतिशत की वृद्धि का भी ऐलान किया।इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह दो हजार रुपए अतिरिक्त मानदेय देने की उन्होंने घोषणा की सीएम भूपेश बघेल ने इसके अलावा पटवारियों को भी प्रति माह पांच सौ रुपए संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, कांग्रेसी नेता व वर्तमान जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के किसान अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सहसचिव पुनितराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया गया है।