
अतरमरा गौठान में हरेली पर्व पर हर्ष और उल्लास के साथ पूजा अर्चना एवं पौंधा रोपण किया गया।
- गरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ न्यूज
- July 17, 2023
- 138
अतरमरा गौठान में हरेली पर्व पर हर्ष और उल्लास के साथ पूजा अर्चना एवं पौंधा रोपण किया गया।
गरियाबंद। ग्राम अतरमरा के गौठान में हरेली तिहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। हरेली के इस पावन अवसर पर गौठान समिति के अध्यक्ष राजू निषाद, सरपंच रामअधीन ध्रुव, सचिव चेतन सोनकर, शांन्तु यादव,खोमेश साहू,पंच माखन साहू, उत्तम ध्रुव, खुशबू ध्रुव, यशोदा साहू, हेमलता साहू पूजा अर्चना करके पौंधा रोपण किया,जिसमें ग्रामवासी उपस्थित थे।