गरियाबंद। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छुरा और राजिम विकासखंड में रेत के अवैध परिवहन पर संयुक्त कार्यवाही की गई। जिला खनिज अधिकारी श्री फागुलाल नागेश ने बताया कि ठमकाडीह जिला धमतरी से रेत का अवैध परिवहन करते दो हाईवा और बिड़ौरा से रेत परिवहन कर रहे एक हाईवा को जप्त कर राजिम पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।इसी तरह कुटेना से खनिज रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक हाईवा को जप्त कर पांडुका पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इन पर छत्तीसगढ गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। श्री नागेश ने बताया कि इससे पूर्व सिंधौरी से पांच ट्रैक्टर, कुटेना से दो हाईवा, पितईबंद से तीन हाईवा, इस तरह 10 वाहनों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई थी। साथ ही सिंधौरी, गदहीडीही और चौबेबांधा में अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज किए जा चुके है।