दर्रीपारा स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- June 30, 2023
- 380
दर्रीपारा। प्राथमिक शाला दर्रीपारा में आज शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली में नव प्रवेशीय छात्रों का गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।शाला में उपस्थित समस्त छात्रों को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक आई आर महार,शिक्षक ओंकार दीवान, शाला समिति अध्यक्ष चेतन राम ध्रुव,उपाध्यक्ष श्रीमती नीलांद्री साहू समिति सदस्य किशोर कुमार ध्रुव,भुनेश्वरी मरकाम,लक्ष्मी ध्रुव,राधा बघेल,आडेस देवांगन,निरपत यादव,गौरी बाई, हेमलता,सरिता ध्रुव,रोहाणी मंडावी उपस्थित थे।