समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत कृषि यंत्र सुलभ केंद्र के स्थापना कराया गया

समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत कृषि यंत्र सुलभ केंद्र के स्थापना कराया गया

गरियाबंद। HDFC BANK  parivartan के अंतर्गत समग्र ग्रामीण कार्यक्रम के तहत NIWCYD गरियाबंद द्वारा कृषको के कृषि कार्यो को सुचारू रूप से सञ्चालन करने के लिए कृषि के लिए आवशयक यन्त्र गावो में समूह के द्वारा सञ्चालन के लिए कृषि यंत्र सुलभ केंद्र की स्थापना किया गया है। जिसमे मिनी पॉवर टिलर, पोर्टेबल क्रॉप हार्वेस्टर, बैट्री चालित स्प्रेयर पंप, मेनुअल स्प्रेयर पंप, इलेक्ट्रिक विनोविंग फेन, कल्टीवेटर, आयरन वील, उपर्युक्त सभी कृषि यंत्र लघु एवं सीमांत किसान जो कृषि के क्षेत्र में ज्यादा लागत लगाने में सक्षम नहीं उनके लिए बहुत मददगार होंगे व कृषि क्रियाओ के लिए अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा साथ सभी कृषि क्रियाये समय पर संपन्न हो पाएंगे। HDFC BANK  parivartan के अंतर्गत समग्र ग्रामीण कार्यक्रम के तहत NIWCYD गरियाबंद द्वारा 3 वर्ष में कुल 15 गाँव तोयामुंडा,बारुका,बहेराबुडा, सोहागपुर,गंजईपुरी,तावरबहरा,केशोडार,डोंगरीगाँव,सढोली,खट्टी,बम्हनी,काजनसरा,बेन्दकुरा,बुटेंगा एवं आमारोड़ा में कृषि यन्त्र सुलभ केंद्र की स्थापना किया गया है। इसी तारतम्य में आज बुटेंगा में कृषि यन्त्र सुलभ केंद्र की स्थापना कर उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सबसे पहले सभी यंत्रो की विशेषता बताते हुए यंत्रो का डेमोस्ट्रेशन करके भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में NIWCYD गरियाबंद से विषय विशेषज्ञ रोहित कुमार सोनवानी जी, टीका राम नागेश जी, ग्राम संयोजक नवीन वाल्मिक जी एवं ग्राम विकास समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related post

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का हत्या फिर खेत में दफनाया सव हुआ खुलाशा

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने…

गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश में किया बडा खुलाशा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का…
आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल पीएम आवास मेला में हुए शामिल कहा रिश्वत मांगी तो होगी कड़ी कार्यवाई

आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास…

  Gariaband। गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद के मंगल भवन…
बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी

बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में…

गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी Gariaband। जिला मुख्यालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डॉ. सुनील रेड्डी कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *