समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत कृषि यंत्र सुलभ केंद्र के स्थापना कराया गया

समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत कृषि यंत्र सुलभ केंद्र के स्थापना कराया गया

गरियाबंद। HDFC BANK  parivartan के अंतर्गत समग्र ग्रामीण कार्यक्रम के तहत NIWCYD गरियाबंद द्वारा कृषको के कृषि कार्यो को सुचारू रूप से सञ्चालन करने के लिए कृषि के लिए आवशयक यन्त्र गावो में समूह के द्वारा सञ्चालन के लिए कृषि यंत्र सुलभ केंद्र की स्थापना किया गया है। जिसमे मिनी पॉवर टिलर, पोर्टेबल क्रॉप हार्वेस्टर, बैट्री चालित स्प्रेयर पंप, मेनुअल स्प्रेयर पंप, इलेक्ट्रिक विनोविंग फेन, कल्टीवेटर, आयरन वील, उपर्युक्त सभी कृषि यंत्र लघु एवं सीमांत किसान जो कृषि के क्षेत्र में ज्यादा लागत लगाने में सक्षम नहीं उनके लिए बहुत मददगार होंगे व कृषि क्रियाओ के लिए अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा साथ सभी कृषि क्रियाये समय पर संपन्न हो पाएंगे। HDFC BANK  parivartan के अंतर्गत समग्र ग्रामीण कार्यक्रम के तहत NIWCYD गरियाबंद द्वारा 3 वर्ष में कुल 15 गाँव तोयामुंडा,बारुका,बहेराबुडा, सोहागपुर,गंजईपुरी,तावरबहरा,केशोडार,डोंगरीगाँव,सढोली,खट्टी,बम्हनी,काजनसरा,बेन्दकुरा,बुटेंगा एवं आमारोड़ा में कृषि यन्त्र सुलभ केंद्र की स्थापना किया गया है। इसी तारतम्य में आज बुटेंगा में कृषि यन्त्र सुलभ केंद्र की स्थापना कर उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सबसे पहले सभी यंत्रो की विशेषता बताते हुए यंत्रो का डेमोस्ट्रेशन करके भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में NIWCYD गरियाबंद से विषय विशेषज्ञ रोहित कुमार सोनवानी जी, टीका राम नागेश जी, ग्राम संयोजक नवीन वाल्मिक जी एवं ग्राम विकास समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


There is no ads to display, Please add some

Related post

राजिम विधायक रोहित साहू ने जांजगीर लोकसभा के कसडोल में संभाली कमान

राजिम विधायक रोहित साहू ने जांजगीर लोकसभा के कसडोल…

राजिम। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू को जांजगीर लोकसभा के…
दादी कवासी लखमा की पत्नी भूतेश्वरनाथ भगवान के द्वार पहुँची,पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना

दादी कवासी लखमा की पत्नी भूतेश्वरनाथ भगवान के द्वार…

गरियाबंद। बस्तर लोकसभा प्रत्याशी दादी कवासी लखमा की पत्नी श्रीमती कवासी बुधरी आज गरियाबंद ज़िले में स्थित विश्व के सबसे बड़े…
जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र में,लोकतंत्र की जीत,सभी मतदान दल सुरक्षित वापस लौटे, कलेक्टर ने किया फूलो से स्वागत

जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र में,लोकतंत्र की जीत,सभी मतदान…

गरियाबंद। महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टी मुख्यालय वापस लौट गई है. 8 विधानसभा में शांतिपूर्ण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *