समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत कृषि यंत्र सुलभ केंद्र के स्थापना कराया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- June 26, 2023
- 408
गरियाबंद। HDFC BANK parivartan के अंतर्गत समग्र ग्रामीण कार्यक्रम के तहत NIWCYD गरियाबंद द्वारा कृषको के कृषि कार्यो को सुचारू रूप से सञ्चालन करने के लिए कृषि के लिए आवशयक यन्त्र गावो में समूह के द्वारा सञ्चालन के लिए कृषि यंत्र सुलभ केंद्र की स्थापना किया गया है। जिसमे मिनी पॉवर टिलर, पोर्टेबल क्रॉप हार्वेस्टर, बैट्री चालित स्प्रेयर पंप, मेनुअल स्प्रेयर पंप, इलेक्ट्रिक विनोविंग फेन, कल्टीवेटर, आयरन वील, उपर्युक्त सभी कृषि यंत्र लघु एवं सीमांत किसान जो कृषि के क्षेत्र में ज्यादा लागत लगाने में सक्षम नहीं उनके लिए बहुत मददगार होंगे व कृषि क्रियाओ के लिए अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा साथ सभी कृषि क्रियाये समय पर संपन्न हो पाएंगे। HDFC BANK parivartan के अंतर्गत समग्र ग्रामीण कार्यक्रम के तहत NIWCYD गरियाबंद द्वारा 3 वर्ष में कुल 15 गाँव तोयामुंडा,बारुका,बहेराबुडा, सोहागपुर,गंजईपुरी,तावरबहरा,केशोडार,डोंगरीगाँव,सढोली,खट्टी,बम्हनी,काजनसरा,बेन्दकुरा,बुटेंगा एवं आमारोड़ा में कृषि यन्त्र सुलभ केंद्र की स्थापना किया गया है। इसी तारतम्य में आज बुटेंगा में कृषि यन्त्र सुलभ केंद्र की स्थापना कर उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सबसे पहले सभी यंत्रो की विशेषता बताते हुए यंत्रो का डेमोस्ट्रेशन करके भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में NIWCYD गरियाबंद से विषय विशेषज्ञ रोहित कुमार सोनवानी जी, टीका राम नागेश जी, ग्राम संयोजक नवीन वाल्मिक जी एवं ग्राम विकास समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।