तंबाकू मांगने पर पत्नी की लाठी मार मारकर हत्या कर दी
- Chhattisgarh
- June 19, 2023
- 246
कवर्धा (khabarbharat36)। तरेगांव थाना क्षेत्र के रब्दा गांव में एक व्यक्ति ने तंबाखू मांगने और पत्नी द्वारा नहीं दिए जाने से नाराज होकर उसकी लाठी मार-मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी बुधराम बैग निवासी ग्राम रब्दा गांव में चल रहे एक सांस्कृतिक कार्यक््रम देखने गया हुआ था। रात में उसने शराब पी और सुबह करीब ४ बजे तक वह कार्यक्रम देखता रहा। इसके बाद वह तड़के अपने घर लौटा। इसके बाद उसने अपनी पत्नी बिराजोंनी बाई से तंबाखू मांगा।
इस पर उसकी पत्नी ने सुबह-सुबह तंबाखू खाने पर आपत्ति जताते हुए तंबाखू नहीं दिया। इसी बात से भड़ककर आरोपी ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
यह पूरी बात उसने अपने दामाद कुमार सिंग को बताई। कुमार सिंग ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।