
गरियाबंद : ग्राम कोदोबतर में जन साहस संस्था एंव आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड सा संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम आयुष्मान आधार के तहत विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चो की स्क्रीनिंग के अलाव गर्भवती महिला, धात्री माता, किशोरी बालिकाओ को गुड टच और बेड टाच के बारे में और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया | शिविर के दौरान 176 लाभार्थियों का स्वस्थ परिक्षण कर दवाइयां भी दी गई | इसके अलावा इस मौके पर कुपोषित बच्चो के लिए प्रोटीन पाउडर दिया गया | साथ ही साथ गर्भवती महिलाओ, धात्री माता, किशोरी बालिकाओ एंव उपस्थिति नागरिकों में वैश्विक महामारी की भयावहता तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मास्क, सेनेटाईजर, पैड्स इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई | शिविर में डॉ गौतमी रानी चंद्राकर स्त्री रोग विसेसज्ञ, एंव ANM श्रीमती सुमेश्वरी जी जनरल फिजिसियन के द्वारा स्वास्थ परिक्षण किया गया | फार्मासिस्ट रविशंकर यादव द्वारा दवाई वितरण किया गया | शिविर मै सहयोग आगनबाडी कार्यकर्त्ता, सहयिका व आशा एंव गाँव के जनप्रतिनिधियों का भी विशेष रूप से सहयोग रहा | कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन साहस संस्था की ओर से विनोद कुमार, जिला समन्वयक श्रीराम साहू, जन साथी फिसिलिलेटर कमलनारायण साहू, रिशोर्स सेंटर फेसिलिलेटर हलेश्वरी साहू,फील्ड ऑफिसर पुलकित कुमार,फील्ड ऑफिसर लिलेश साहू , जन साथी सिया राम साहू, जन साथी कीर्ति ठाकुर भी उपस्थित रहे |



