
गरियाबंद। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत गरियाबंद विकासखंड के कार्यों का जिला पंचायत के नई मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रीता यादव द्वारा जनपद पंचायत गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारुला,पिपरछेड़ी में संचालित नरेगा मजदूरी मूलक कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा योजना अंतर्गत बना रहे भूमि सुधार कार्य में हितग्राही को जल्द फसल वह सब्जी लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं अधिकारियों को कार्यस्थल में श्रमिकों का जॉब कार्ड अपडेटेड रखवाने ,तालाब निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंड एवम निर्देशानुसार इनलेट / आऊटलेट का निर्माण ,कार्य प्रारम्भ करने से पहले सूचना फलक का निर्माण कार्य स्थल में अनिवार्य रूप से कराने,कार्य स्थल पर मेडिकल कीट में आवश्यक दवा रखने ,कार्य स्थल पर श्रमिको के लिए छॉया की व्यवस्था,श्रमिको की हाजरी एनएमएमएस के द्वारा ही करने एवम निर्माण कार्य को गुणवतापूर्ण करने एवं तकनीकी सहायक द्वारा लगातार निरीक्षण करने
निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान मनरेगा अधिकारी एपीओ श्री बोधेश्वर साहु एवं जनपद सीईओ श्री नरसिंह ध्रुव व कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित रहे।



