
दर्रीपारा।ग्राम पंचायत मरदाकला मे मां मिलकुआ निमऊडीह क्रिकेट स्टेडियम मे राजा कचना ध्रुवा कप 2023 का 4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आदिवासी ईलेवन मरदाकला और समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजन किया गया था जिसका आज मंगलवार को फाईनल मैच बिन्द्रासम्राट खम्हारीपारा और आदिवासी ईलेवन मरदाकला के मध्य खेला गया जिसमे रोमांचक मैच मे बिन्द्रासम्राट खम्हारीपारा विजय रही उप विजेता मरदाकला रही समापन समारोह एव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी सरपंच ग्राम पंचायत मरदाकला सावित्री बाई सोरी विशिष्ट अतिथी युवा कांग्रेस जिला सह सचिव नेपाल सोरी युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव ग्राम पटेल बलियार नेताम शिक्षक हाई स्कूल मरदाकला टी के देव मेष कुमार बंजारे ग्राम प्रमुख परितलाल नागेश बलिराम नेताम मगन सिह सोरी भक्तीन बाई नेताम मालेश्वरी मरकाम युवा कांग्रेस कार्य कर्ता दुलार नेताम आयोजक समिति संरक्षक उदराज सोरी अध्यक्ष ललीत कुमार मरकाम सचिव सेन्टेश नेताम आदिवासी इलेवन मरदाकला कप्तान हरीशचन्द्र नागेश विशिष्ट अतिथी युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खेल से हमे भाईचारा संबंध बढाता है हमारे ग्रामीण क्षेत्र मे भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है बस उनको आगे बढने कि जरुरत है हमेशा सोच बड़ा होना चाहिए जिससे बड़ी मंज़िल एक दिन कदम चुमती है और विजेता उपविजेता दोनो टीम को बधाई देते हुए कहा की क्रिकेट अनिशचिन्ताओ का खेल है हम जो चाहते है वो होता नही नही चाहते है वो होती है और लास्ट बाल तक निर्णय होता है और आप सभी हमारे क्षेत्रो के टीम से आग्रह किया की हर जगह भाग ले और अच्छा खेल का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी अपनी टीम गांव का नाम रोशन करते हुए एक दिन हमारे प्रदेश एवं देश के लिए खेलने का हौसला रखे।बस अच्छी सोच होना चाहिए।उसके हिसाब से जरूर एक दिन मंजिल मिल जाती है।हमारी कांग्रेस की सरकार ने पुराने खेल को संजोने की काम कर रही है।राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन कर हमारे पारंपरिक खेलों को जो विलुप्त हो रही थी।उसको संगठित करने का प्रयास कर रही है।जिससे सभी ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का आयोजन करवा रही है।जिससे सभी ग्राम के स्कूली बच्चे,युवक, युवती,महिला,पुरुष बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।और अपनी मंजिल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।आयोजक समिति आदिवासी इलेवन मरदाकला के सभी खिलाड़ी ने अतिथियों का आतिशबाजी, बेंड बाजा के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ललित मरकाम,संदेश नेताम,हरिशचंद्र नागेश, खेमन मरकाम,शिवा मरकाम,खेलन मरकाम,भीखम मरकाम,यश मरकाम,कुलेश नेताम, परतूत मरकाम,घनश्याम मरकाम,बीरेंद्र मरकाम सहित बड़ी संख्या में गांव एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।