गरियाबंद कम्पोजिट रीजनल सेंटर फार स्किल डवलपमेंट रिहेबिलिटेशन एंड इम्पायरमेंट ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी केंद्र राजनांदगाँव के द्वारा 18 जनवरी 2023 को दिव्यांग बालक बालिकाओ को 14 व्हील चेयर, 52 हियरिंग एड्स एवम 11 ब्रेल कीट वितरण जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस चैहान, जिला मिशन समन्वयक श्री श्याम कुमार चंद्राकर, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी.पी ठाकुर के मौजूदगी में किया गया। इस कार्यक्रम में 2 लाख 5 हजार 460 रूपये की उपकरण कीट वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री चैहान ने विद्यार्थियों को कीट के महत्व के बारे में जानकारी दी। डीएमसी श्री चंद्राकर ने बताया कि बच्चों को दिव्यांग न मानते हुए उन्हें सही शिक्षा दी जानी चाहिए, जिससे भविष्य में हीन भावना न आए। वही समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने विभाग के योजनाओं को बताते हुए कहा कि विभाग हमेशा ऐसे विद्यार्थियों के लिए कार्य कर रही है और समय समय पर विभाग द्वारा दिव्यांगों को सुविधाएं प्रदान की जाती है। सी आर सी केंद्र राजनांदगाँव के राजेंद्र कुमार प्रवीण ने कोविड काल में उत्पन्न हुए विभिन्न प्रकार के मानसिक बीमारी से तनाव मुक्त करते हुए टोल फ्री नंबर 18005990019 पर काल करके समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस अवसर पर कुल 51 दिव्यांग बालक कीट प्राप्त करते हुए उनके पालकों के मन में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इससे विद्यार्थी पढाई में तेजी से आगे बढ़ेंगे एवं दैनिक क्रियाकलाप आसानी से कर सकेंगे और इस प्रकार के कीट मिलने से पढाई में बाधा नहीं बनेगी। इस वितरण कार्यक्रम में ए.पी.सी समावेशी शिक्षा मो. जावेद खान, प्रकाश देवांगन, केशोराम साहू साथ ही सभी बीआरपी तुलजा ध्रुव, दिव्या गोस्वामी, एकता कुर्रे, दिलीप भारती, बीआरसी लखन साहू एवं पालकगण उपस्थित थे।