
छुरा । शासकीय महाविद्यालय छुरा में मनोनीत छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलिम मेमन (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति महा. छुरा ) थे। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय के विकास में विद्यार्थियों की भूमिका पर उद्वोधन दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा छात्रों को महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कॉलेज हित और छात्र हित के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ विनित कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रितेश दीक्षित (जिला अध्यक्ष NSUI), ज. भा. समिति सदस्य शैलेंद्र दीक्षित, लोकेश्वर वर्मा थे। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और छात्र संघ प्रभारी डी आर साहू ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डी पी सिंह, डॉ सी पी सिकरवार, रागनी ठाकुर तथा महाविद्यालय के सभी अतिथि प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। मनोनीत छात्र संघ में अध्यक्ष अताउल्लाह खान (ए.एम. अंतिम वर्ष),उपाध्यक्ष देवंतीन (बी ए भाग 3), सचिव दिव्या साहू,(एम ए प्रथम),सहसचिव दीपिका सोनवानी (बी ए भाग 2) एव सभी कक्षा प्रतिनिधियों ने शपथ ली। मंच संचालन संतोष कुमार सोरी ने किया । इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवकों की विशेष भूमिका रही।



