
गरियाबंद : प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रहे बिजली बिल के विरोध मे आज शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।भारतीय जनता युवा मोर्चा का आरोप था कि बिजली बिल हाफ करने का सब्जबाग दिखा कर,बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस,अब बिजली उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने पर तुली हुई है। विद्युत कार्यालय का घेराव करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह से ही शहर में जुटने लगे थे। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तिरंगा चौक से नारेबाजी करते हुए गरियाबंद विद्युत विभाग कार्यालय पहुंच कर विद्युत अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।



