छुरा । बुधवार 9 नवम्बर को विकासखण्ड छुरा के अंतर्गत ग्राम भैंसामुड़ा में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बुधवार 9 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन रखा गया है। जिसमें बुधवार को प्रातः 7 बजे से 8 बजे आंवला पूजन,प्रातः 8 बजे से 11 बजे शोभायात्रा एवं रावत नृत्य,प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अतिथि स्वागत,दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जय मां विंध्यवासिनी अछरा के छाँव महिला संगीतमय रामधुनी गोकुलपुर धमतरी,दोपहर 3 बजे से 5 बजे भोजन प्रसादी वितरण,8 बजे से 9 बजे तक रात्रिकालीन अतिथि स्वागत, रात्रि 9 बजे रात्रिकालीन छन्नू – मन्नू छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी ग्राम निपानी जिला बालोद का कार्यक्रम होगा। दोपहर के मुख्यअतिथि रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,अध्यक्षता श्रीमती केसरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,विशेष अतिथि संतराम ठाकुर जनपद सदस्य जनपद पंचायत छुरा,बसंती कंवर सरपंच ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा व समस्त पंचगण ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा एवं समस्त पदाधिकारीगण ग्राम विकास समिति भैंसामुड़ा,रात्रिकालीन मुख्य अतिथि देवसिंग रात्रे प्रदेश प्रतिनिधि ,लघुवनोपज समिति एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष गरियाबंद,अध्यक्षता डां सुरेश शर्मा ग्राम दुल्ला,विशेष अतिथि दीपक चंद्राकर जनपद सदस्य जनपद पंचायत छुरा,नीलकण्ड ठाकुर सभापति व जनपद सदस्य जनपद पंचायत छुरा,श्रीमती बसंती कंवर सरपंच ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा हो गी। यह जानकारी टिकेश्वर प्रसाद यादव द्वारा दिया गया।