शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव (छत्तीसगढ़) में 23 नवंबर 2025 को 77वां एनसीसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम एवं एनसीसी प्लाटून कमांडर सी.ओ. सर के निर्देशन में आयोजित हुआ।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां एनसीसी दिवस
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्वागत उद्बोधन देते हुए एनसीसी केयरटेकर श्रीमती नेहा बंजारे ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं छात्राओं का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में तीन वर्षों से एनसीसी कन्या इकाई का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, एकता और देश सेवा की भावना को सशक्त बनाती है।
मुख्य अतिथि सुब्रत शाह का प्रेरक संदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी श्री सुब्रत शाह उपस्थित थे। उन्होंने अपने जोशीले संबोधन में अनुशासन और एकता की महत्ता पर जोर दिया।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उसमें तीन महिला अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान भारतीय सेनाओं की दक्षता व साहस का श्रेष्ठ उदाहरण है। साथ ही उन्होंने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने, अवसरों का उपयोग करने और महाविद्यालय में एनसीसी गतिविधियों को लगातार जारी रखने का आश्वासन दिया।
श्री शाह ने बताया कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा संचालित प्रशिक्षण से कई छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में चयनित हुए हैं।
अन्य अतिथियों के विचार
- सोमेश्वर भारती, कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन जीवन को ऊँचाइयों तक ले जाने का माध्यम है।
- सूबेदार अनूप बैक, एनसीसी अधिकारी, ने देशभर में लगभग 17 लाख एनसीसी कैडेट्स की महत्ता बताते हुए कहा कि एनसीसी युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करती है। उन्होंने नामांकन, कैंप्स और एनसीसी की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।
- डॉ. आकाश वासनिकर, वाणिज्य विभागाध्यक्ष, ने दार्शनिकों के उद्धरण देते हुए कहा कि चुनौतियाँ हमें सशक्त बनाती हैं और एनसीसी का अनुशासन हमें हर कठिनाई का सामना करने के लिए तैयार करता है।
विविध गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड, सलामी, भाषण, गायन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में—
- पुष्पा मरकाम प्रथम स्थान
- दीपिका द्वितीय स्थान पर रहीं।
स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित
एनसीसी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नेहा बंजारे ने सभी अतिथियों, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसे सफल बनाया।



