
राजिम : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति प्रदेश साहू संघ द्वारा भव्य रूप से 7 जनवरी राजिम माता की जयंती मनाने जा रही है जिसमें प्रदेश भर से तथा अन्य प्रदेश से भी लाखों की संख्या में साहू समाज से जुड़े तथा अन्य समाज के भी लोग तथा राजिम भक्तिन माता के भक्त एवं सामाजिक कार्यकर्ता गन पहुंचेंगे जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रयाग धर्म नगरी राजिम में राजिम जयंती 7 जनवरी को संपन्न होने जा रही है राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू जी एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू जी के दिशा निर्देश में राजिम भक्तिन माता समिति के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के नेतृत्व में एवम पूरे युवा प्रकोष्ठ के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नाम से राजिम अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें 7 जनवरी को पूरे राजिम नगर में मांस मदिरा की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किया जाए ताकि कार्यक्रम शांति, भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ धर्म नगरी राजिम में सफल हो, इससे दूरदराज एवं अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों को बहुत ही अच्छा संदेश जाएगा इसके लिए युवा प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठ के लोगों ने सहमति जताई और जिसमें मुख्य रुप से युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू जी के नेतृत्व में अनुभाग अधिकारी के प्रतिनिधि वर्मा बाबू को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही युवा प्रकोष्ठ से रोशनलाल साहू, हीरालाल साहू, ओंकार साहू, जिनेन्द्र कुमार साहू, प्रेम लाल साहू, शुभम साहू, अमित साहू, केशो राम साहू, भोज राम साहू, दुलेश्वर साहू, नीलकंठ साहू, राकेश साहू, तुला राम साहू, प्रदीप साहू, टिकेश कुमार साहू, सोनू कुमार साहू, जागेश साहू, खोवा राम साहू, पोखराज साहू, सुरेंद्र कुमार साहू, भूपेश कुमार साहू, तुकेश कुमार साहू, वेदप्रकाश साहू, नेमीचंद साहू,विजय कुमार साहू, यादराम साहू, तिरिथ राम साहू, चम्पेश्वर साहू, दीपक कुमार साहू, रितु राज साहू, जागेश्वर साहू, लवकुश साहू, विश्वनाथ साहू, विक्रम साहू, प्रेमचंद साहू, झालेंद्र साहू, दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।