गरियाबंद। कलेक्टर बीएस उइके ने आज आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 52 आवेदन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में जिले से आये आम नागरिकों की समस्याएं कलेक्टर ने सुनी
जनदर्शन में ग्राम अरण्ड के भक्तूराम ने बंदोबस्त सुधार करने, राजिम के पुनूराम ने नक्शा प्रदान करने,ग्राम कोडोहदी के फलेन्द्र देवांगन ने पौधा परिवहन की राशि दिलाने,ग्राम कुम्ही के लेखराम साहू ने पुराने पंजीयन को निरस्त कर अपने नाम से पंजीयन करने, ग्राम सातधार के कृष्ण कश्यप ने जाति प्रमाण पत्र बनाने,ग्राम देवागांव के डिहूराम रात्रे ने भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम सेम्हरढाप के लोमष यादव ने वेतन अप्राप्त है उसे अति शीघ्र दिलाने, गरियाबंद की सुनीत साहू ने जाति प्रमाण पत्र बनाने,ग्राम रवेली की सरोज बाई एंव रामकुमार साहू ने फार्मर आईडी बनाने आवेदन प्रस्तुत किये। इसी प्रकार ग्राम हिराबत्तर के मनहरण यादव ने मनरेगा के तहत् कुआं निर्माण करने,ग्राम पाटसिवनी के रूपसिंह कोटवार ने मानदेय राषि की भुगतान करने, ग्राम मुरमुरा के शंकर लाल ध्रुव ने मुआवजा राशि प्रदान करने, ग्राम घटकर्रा के धनेष सेन ने मुआवजा राषि दिलाने,ग्राम बम्हनी के बिहारीलाल ने पटटा प्रदान करने,परमिला बाई ने राशन कार्ड में नाम जुडवाने,ग्राम रवेली की रामबाई ने आवास की राशि भुगतान करने,ग्राम सोरिद खुर्द के बसंत सिन्हा ने अतिक्रमण हटाने आवेदन प्रस्तुत किये।
इस पर कलेक्टर उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/share/1JTRRB9WCn/