कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्थित सवदत्ती येल्लम्मा मंदिर में चढ़े दान का वीडियो सामने आया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, मंदिर में रिकॉर्ड ₹3.81 करोड़ का दान चढ़ाया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण और चांदी भी दान में दिया है। आपको बता दें कि ये दान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ये सिर्फ 3 महीने का ही दान है लेकिन बीते दो वर्ष में मिले दान से दोगुना है। आइए जानते हैं कि मंदिर को दान से कुल कितना राजस्व प्राप्त हुआ है।
पहली बार करने जा रहे हैं कांवड़ यात्रा? इन नियमों का रखें खास ध्यान, नहीं तो यात्रा हो सकती है असफल!
मंदिर को दानम में क्या-क्या मिला?
बेलगावी जिले के सवदत्ती तालुका में स्थित सवदत्ती येल्लम्मा मंदिर में, 1 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक तीन महीने की अवधि में ₹3.81 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है। यह दान एक रिकॉर्ड है, जो पिछले दो वर्षों के आंकड़ों से लगभग दोगुना है। आपको बता दें कि 2023 में मंदिर को 1.65 करोड़ रुपये और 2024 में इसी अवधि के दौरान 1.96 करोड़ रुपये का दान मंदिर को मिला था।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, दान में शामिल हैं:
- ₹3.39 करोड़ नकद
- ₹32.94 लाख मूल्य के सोने के आभूषण
- ₹9.79 लाख मूल्य के 8.7 किलोग्राम चांदी के आभूषण
क्यों हुई मंदिर के राजस्व में वृद्धि?
सवदत्ती येल्लम्मा मंदिर के राजस्व में यह उल्लेखनीय वृद्धि विभिन्न सुधारात्मक पहलों और उन्नत सुविधाओं के कारण हुई है, जिससे उत्तरी कर्नाटक में पूज्य शक्ति देवी के मंदिर में अधिक से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। मंदिर विकास प्राधिकरण के सचिव अशोक दुदागुंती ने कहा कि एकत्रित धनराशि मंदिर के विकास कार्यों और बुनियादी ढाँचे के उन्नयन के लिए समर्पित की जाएगी।