मैनपुर। गरियाबंद पुलिस ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मैनपुर बस स्टैंड के पास से 6 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध गांजा, हीरा और वन्यजीव तस्करी की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए थे। निर्देशों का पालन करते हुए थाना क्षेत्रों में मुखबिरों और पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय किया गया।
मैनपुर में 6 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
20 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मैनपुर बस स्टैंड के पास पीठू बैग में अवैध मादक पदार्थ रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर मैनपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिद्धेश्वर नायक, पिता देवाकर नायक, उम्र 37 वर्ष, निवासी अमपानी, जिला कालाहांडी (ओडिशा) बताया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें 6 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 3,25,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर ही अवैध मादक पदार्थ को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



