छुरा। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत नवापारा के आश्रित ग्राम तिलाईदादर में एक गरीब 32 वर्षीय युवती देवकुमारी यादव की दाया हाथ में कुछ समय से मोटापा बढ़ी जिसका इलाज करवा करवा कर थक गया लेकिन हाथ के बढ़ती मोटापा धिरे धिरे बढ़ती गई आज की स्थिति हाथों की मोटापे कि बीमारी विक्राल हो गया जिसके इलाज करा करा कर थक चुकी है देवकुमारी के हाथ में क्या बीमारी है किसी ने नहीं बता पाए आज हाथ के बीमारी बढ़ती जा रही है देवकुमारी इस बीमारी से ग्रस्त होते जा रही है । देवकुमारी के माता-पिता का सहारा भी नहीं रहा,वे अपने भैया भाभी के साथ रह कर जीवन यापन कर रही है पर बीमारी बढ़ते जा रही है,और हाथ काम करना बन्द हो गया है,पहले हाथ उठता था लेकिन अब हाथ ऊपर उठा पाना भी मुश्किल हो गया है।और दिनों दिन उनकी समस्या बढ़ते जा रही है।
गरीबि के चलते अपने इलाज कराने मे असमर्थ है एक दिन जीवन जीना उसके लिए भारी पड़ता रहा है
उनकी परेशानियों की जानकारी मिलते ही उनके घर मुलाकात करने जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल पहुंचे और प्रशासनिक मदद दिलाने भरोसा दिलाया।
जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा जी से गरीब पीड़ित परिवार एवं समाजसेवी ने मदद करने अपील भी किया।