
गरियाबंद। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है अपने आप को सीआरपीएफ का (AC) एसिटेंट कमांडर कह कर किराना व्यवसाई से 92989 रूपए की ऑन लाइन ठगी कर लिया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार थाना इंदागांव निवासी रूपेश मसीह अपने किराना दुकान में बैठा था तभी उसके मो में इस नंबर से 9337344288 से फोन आया और रूपेश क्या हाल चाल है मुझे पहचाने मै इंदागांव सीआरपीएफ का कुमार शर्मा बोल रहा हूं मेरे को पैसा चाहिए मै आप के एकाउंट में पैसा डलवा रहा हूं मुझे पैसा कल निकल कर देना मुझे आप के एकाउंट में कितना पैसा है तब किराना व्यवसाई रूपेश मसीह उसके झांसे में आ गया क्यों की इसके पूर्व में इंदागांव सीआरपीएफ (AC) साहब कुमार शर्मा होंगे समझ जिससे उसका अच्छा संबध था थोड़े ही देर में रूपेश मसीह के मोबाइल नंबर 6268288196 फोन आता है और उससे से पूछा जाता है की आप के एकाउंट में कितना रूपये है रूपेश ने कहा मेरे खाता में मात्र तीन हजार है सर सीआरपीएफ अधिकारी के द्वारा कहा गया मेरा पैसा उसी एकाउंट में ट्रांसफर होगा जिसके अकाउंट में पांच हजार से ज्यादा होगा तभी मेरा पैसा उसके एकाउंट जायेगा नही तो नही जायेगा कहने पर तब रूपेश कहा मेरे पास तो उतना पैसा नही है सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा आप के आस पास तो कोई और दुकान तो होगा कहने से हां है एक दुकान रूपेश मसीह फिर शुभम मित्तल किराना व्यवसाई के पास गया और उनसे कहा मुझे नगद बीस हजार रुपए चाहिए मैं आप के खाते में पैसा डलवा देता हु कहने पर किराना व्यवसाई शुभम मित्तल ने कहा ठीक है आप पहले मेरे एकाउंट में डलवा दीजिए कहने पर रूपेश सीआरपीएफ अधिकारी से उसका खाता नंबर मांगा तब उस अधिकारी ने खाता ना भेज कर क्रेडिट कार्ड नंबर भेजा उस क्रेडिट कार्ड का नंबर डालते ही शुभम मित्तल के मोबाइल में पे का ऑप्शन आया जिससे शुभम मित्तल ने रूपेश मसीह को बोला पैसा आने का नही पैसा जाने का ऑप्शन आ रहा है जिससे रूपेश मसीह नाराज हो कर किराना व्यवसाई शुभम मित्तल से नाराजगी जताते हुए बोला तुम कर दो उसका जिमेदार मै रहूंगा रूपेश मसीह के कहने किराना व्यवसाई शुभम मित्तल ने सीआरपीएफ अधिकारी द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड नंबर को डालते ही शुभम मित्तल के एक्सिस बैंक खाता नंबर 92101002413 से चार बार डेबिट हुआ और 92989 रूपये कट गया उसके बाद में रूपेश मसीह सीआरपीएफ अधिकारी के mo. no.9337344288 में फोन लगाकर जानकारी देनी चाही तो ये नंबर बंद बताया जिससे रूपेश मसीह को ऑन लाइन ठगी होना महसूस हुआ इसके बाद रूपेश मसीह पिता संजय मसीह उम्र 42 साल थाना इंदागांव में धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामला की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी एस आर नेताम ने अपने उच्च अधिकारी को जानकारी दी और जांच में जुट गए।



