
दर्रीपारा। गरियाबंद विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरता के आश्रित ग्राम आमारोड़ा में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन संस्था निवसीड द्वारा विगत दो वर्षों से संपादित गतिविधियों जैसे भूमि समतलीकरण, खेत तालाब, स्पंगलर पाइप, सोलर वाटर पाइपलाइन,जैविक खाद, सब्जी खेती, स्कूल में वाटर फिल्टर, लाइब्रेरी, मढ़िया खेती ,श्रीविधि धान द्वारा धान की खेती सहित अन्य गतिविधियों की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए, आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के प्रोग्राम मैनेजर मलय कुमार साहू,विशेष विशेषज्ञ ग्राम नागेश, ग्रामीण संयोजक गुलशन कुमार साहू, भूतपूर्व सरपंच पन्नालाल ध्रुव, हीरामन ध्रुव, कालेंद्री बाई सोरी ग्राम विकास समिति ग्राम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।