गरियाबंद :- गरियाबंद शिवम कालेज ऑफ नर्सिंग में फर्स्ट ईयर के छात्राओं द्वारा फोर डेकोरेशन किया गया जिसमें अनेकों प्रकार के पौधें नीम, एलोवेरा, आमला, पत्थर चट्टा, कड़ी पत्ता जैसे लाभकारी पौधों से डेकोरेशन किया गया था जिसे शिवम कालेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल राधा और स्टाफ टीचर संगीता पाटले, मनिका हलधर, त्रिवेणी साहू, द्वारा बच्चों से पौधों से होने वाले फायदे के बारे पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने के साथ साथ लोगों में कई प्रकार बीमारी भी उत्पन्न हो जाता है जिसका मुख्य कारण है स्वच्छ और शुद्ध ऑक्सीजन ना मिल पाना बच्चों ने बताया कि हम छोटे छोटे गुणकारी पौधे से डेकोरेशन करके लोगों को वनस्पति से होने वाले फायदे के बारे बता रहे हैं, अगर किसी को शुगर, हार्ड रक्तचाप, की समस्या हो तो एलोवेरा का जूस पीने से बहुत फायदेमंद होता है स्किन की समस्या, लिवर इंफेक्शन, बी. पी. की समस्या मे भी बहुत ही उपयोगी है बच्चों ने गिलोय रस,अदरक, कढी पत्ता से होने वाले फायदे के बारे में भी विस्तार से बताया कि बुखार हो या नार्मल सर्दी खासी,कि किस तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है और हम स्वस्थ रह सकते है शिवम कालेज के छात्राओं ने मीडिया के माध्यम से लोगों को पौधों से होने वाले विभिन्न फायदों के बारे में बताया।