गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में आज 14 फरवरी बसंत पंचमी को सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ दिवस ,अंगना म शिक्षा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय प्रांगण में स्थित मां सरस्वती के मंदिर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मोहनलाल साहू एवं उपस्थित मातृ शक्तियों द्वारा पूजा अर्चना किया गया।
उपस्थित माता -पिता का बच्चों द्वारा आरती उतारकर चंदन वंदन कर चरण स्पर्श किया गया ।शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा एवं मातृ-पितृ दिवस के महत्व को विस्तार पूर्वक बच्चों बताया समझाया गया कि जीवन मे माता प्रथम गुरु होती जो हमें उंगली पकड़कर चलना सिखाती है,जब बच्चा बोलने सीखता है तो पहला शब्द माँ ही बोलता है ,मां बोलना सिखाकर परिवार के सदस्यों से परिचय करवाती है।
भेंडरी में बसंत पंचमी व मातृ पितृ दिवस के अवसर पर हुआ विविध
हमे अपने माता पिता बड़े बुजुर्गों का बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर अपने जीवन मे अपनाना चाहिए उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए।सरपंच मोहनलाल साहू ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन के योजना बहुत ही अच्छा है जिसमे हमारे बच्चो को बचपन से ही संस्कार सिखाने के लिए विभिन्न गतिविधियों आयोजन करवाया जाता जो एक अच्छा पहल है,आप लोग घर पर जाकर अपने माता पिता दादा दादी का पूजा कर उनके आदर्शों को अपने जीवन मे उतारे।
शिक्षकों द्वारा दिये निर्देशो का पालन करे तो अपने मंजिल को प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता।शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए महिलाओं को घर पर खाना बनाते समय बच्चों को गणित,भाषा के साथ पर्यावरण को जोड़ते हुए कैसे पढ़ाये उसे सारगर्भित ढंग से बताया गया।कार्यक्रम को माता पूर्णिमा साहू,चित्ररेखा यादव, लता ध्रुव द्वारा आशीर्वचन के रूप में संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं का प्रशंसा किया गया। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता किए बच्चों को टिपिन,कॉपी, पेन भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा किया गया ।आभार व्यक्त लालजी सिन्हा शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने वालों में शिक्षक प्रदीप कुमार साहू,टीकूराम ध्रुव, रेखराम निषाद,भागचंद चतुर्वेदी, लालजी सिन्हा, सरपंच मोहनलाल साहू,रूपेश्वर साहू,पूर्णिमा साहू,चित्ररेखा यादव,देवकी यादव,लताध्रुव,चम्पेश्वरी ध्रुव,गोदावरी साहू,भगवती साहू,पंचों बाई साहू बाल केबिनेट सदस्य सनत कुमार साहू,वेदान्त सेन, देवव्रत साहू,करण साहू रणवीर साहू,कुणाल सेन,दिव्या साहू, हर्षिता साहू,हेमलता साहू,लक्ष्मी ,चंचल, युवराज ,टिकेंद्र साहू सहित आज उपस्थित104 बच्चों का सहभागिता रहा।