गरियाबंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम में बच्चों का स्वागत गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर मनाया गया। जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जन प्रतिनिधि श्री ईश्वर वर्मा, शाला विकास समिति सदस्य अश्वनी वर्मा, ग्राम के प्रथम नागरिक श्री गैंदलाल दीवान जी, प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी जी द्वारा कक्षा 9वी और 10वी के छात्र छात्राओं को किताबो का वितरण एवम् शासन की महती योजना सरस्वती साइकिल योजनानुसार कक्षा 9वी के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
शाला प्रवोत्सव कार्यक्रम में किताब और साइकिल प्राप्त कर छात्र छात्राएं की चेहरे पर खिल उठी मुस्कान
इस कार्यक्रम में पालकों के साथ साथ विद्यालय से वरिष्ठ व्याख्याता श्री कामता प्रसाद साहू, श्री वीरेंद्र सिन्हा, श्री दिनेश निर्मलकर, श्री किरण दीवान,श्री हरि नारायण यादव, श्री दीपक गवली, श्री रवि प्रकाश अंगारे, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती नूतन साहू, श्रीमती योगेश्वरी यादव, श्री हेमंत कुमार दाऊ, श्री सूरज महडिक सहित अन्य कर्मचारी हितेंद्र सिन्हा जी,पुरषोत्तम ध्रुव जी, टेकराम जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बच्चों को हर्ष व्याप्त था, साइकल पाकर विद्यार्थियों में खुशी की लहर जाग उठी। अपने संबोधन में उपस्थित श्री ईश्वर वर्मा जी ने इस योजना के बारे में बच्चों को समझाया और इसके लिए शासन को इस मंच के माध्यम से धन्यवाद दिया।
उपस्थित सदस्य श्री अश्वनी वर्मा , सरपंच श्री गैंदलाल दीवान ने भी कहा कि ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान करती है। विद्यालय के प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी ने अपने आशीर्वचन उद्बोधन में इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और शासन को धन्यवाद करते बच्चों को रोज विद्यालय आने व पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने में जोर दिया गया ।