देवभोग। गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियाे द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस टीम एवं मुखबिर को सक्रिय किया गया।
आज थाना प्रभारी देवभोग को तीन अलग-अलग शराब के मामलों में मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि ग्राम खुटगांव के मांझीपारा जाने के पास मेन रोड में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना नजदीक पर थाना से पुलिस टीम रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताए गए घटनास्थल पर जाकर बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही प्रभु राम यादव पिता तुलसीराम यादव उम्र 55 साल निवासी मांझीपारा गुड़गांव थाना देवभोग के घर कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹800 को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ति पत्रक के जब तक कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी के कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम गोहरापदार के पास तालाब के किनारे मेनरोड में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है की सूचना तस्दीक हेतु घटना स्थान रवाना होकर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹900 को कब्जा पुलिस लेकर उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम टेकधार नेताम पिता नकोराम उम्र 48 वर्ष निवासी लुवासमाल थाना देवभोग। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुनः इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झाखरपर डोमू राम के निर्माणधीन मकान के सामने एक व्यक्ति लाल घोड़ा छाप (उड़ीसा) का शराब अवैध रूप से बिक्री कर रहा है उक्त सूचना के तस्दीक हेतु थाना से टीम रवाना कर घटना स्थल जाकर खेराबंदी संदेही व्यक्ति को पकड़ा कर संदेही का नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविंद यदु पिता सोहन यदु उम्र 40 साल निवासी झाखरपर थाना देवभोग का बताया आरोपी के कब्जे से 31.400 लीटर लाल घोड़ा छाप (उड़ीसा) का अवैध शराब जब तक कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना देवभोग के तीन अलग-अलग अवैध शराब के मामलों में तीन आरोपियों को क्रमशः गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतम चंद्र गावडे एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
क्रमशः नाम आरोपी प्रभु राम यादव पिता तुलसीराम यादव उम्र 55 साल निवासी मांझीपाड़ा गुड़गांव थाना देवभोग
टेकधार नेताम पिता नकोराम उम्र 48 वर्ष निवासी लुवासमाल थाना देवभोग।
अरविंद यदु पिता सोहन यदु उम्र 40 साल निवासी झाखरपारा थाना देवभोग