
मुड़ागाँव (कोरासी) विशेष पिछड़ी कमार, आदिवासी के लोग आज भी अपने अधिकार से वंचित है। जो निवास ग्राम मुड़ागांव के ग्रामीण जो विगत वर्षों से वन भूमि कक्ष क्रमांक 162 पर 13 दिसंबर 2005 की पूर्व तीन पीढ़ीयो से निवास काबीज है। जिसका वन अधिकार पट्टा अभी तक नहीं मिला है। श्रीमती धान बाई कमार, श्याम बाई कमार, बुधुराम कमार, धनसाय कमार, शेर सिंह कमार, रामाशंकर दीवान, समारू यादव, बुधराम यादव,ताम्रध्वज यादव, फनेश यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि हम बहुत दिनों से प्रयास कर रहे हैं, परंतु हमारी ओर शासन-प्रशासन की ध्यान आकर्षित नहीं हो रही है। विशेष पिछड़ी कमार व ग्रामीणों के बीच पहुंचे श्री सीताराम सोनवानी सामाजिक कार्यकर्ता व एकता परिषद के अध्यक्ष, श्री कल्याण सिंह कपिल अध्यक्ष लघु वनोपज जिला सहकारी समिति मर्यादित गरियाबंद वन मंडल, श्री सुखचंद कमार अध्यक्ष कमार विकास अभिकरण गरियाबंद, श्री बैसाखु कमार पूर्व अध्यक्ष कमार अभिकरण, श्री ग्वाल सिंह सोरी अध्यक्ष भुंजिया विकास प्राधिकरण, श्री ईश्वर सिंह ठाकुर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, परसराम भुंजिया सदस्य भूंजिया अभिकरण सभी ने शासन प्रशासन से अपील किए कि इन्हें जल्द से जल्द वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जाए। इस मौके पर ग्राम वन समिति अध्यक्ष केवल सिंह कंवर, कुमार दीवान, टीकम दीवान, रेखराम ध्रुव आदिवासी युवा प्रभाग व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।