
गरियाबंद। घुट्कुनवापारा एवं भेजराडिही गांव के मध्य जंगल पर नवगढ़हीन माता एवं नवगड़िया बाबा के प्रांगण पर चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन गीता पाठ के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू पहुंचे उन्होंने व्यासपीठ से पूज्य नंद किशोरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में जीवन को अच्छे से जीने का मार्ग दिखाया बालपन से ही सब्जियों के बीच रहकर माखन लूटना, राधा कृष्ण के मध्य प्रेम को प्रदर्शित करना, सुदामा के भक्ति से प्रसन्न होकर तीन मुट्ठी चावल से सब कुछ प्रदान कर देना। उद्धव प्रसंग, कुबरी का उद्धार जैसे अनेक कथाएं सुनने को मिलती है इससे जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। भागवत कथा का श्रवण पान करना भी भक्ति है। श्रीकृष्ण ने अपने जीवन काल में प्रेम बांटने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इस मंच के माध्यम से मैं कहता हूं कि किसी को आप कड़ा शब्द मत दीजिए देना है तो प्रेम श्रद्धा एवं विश्वास दीजिए इससे जीवन धन्य हो जाता है। इस मौके पर जितेश्वर साहू ग्राम पटेल,रेखराम साहू एवं बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे।



