
गरियाबंद। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गरियाबंद में अध्ययनरत कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी कशिश सिन्हा भारत सरकार खेल प्राधिकरण वालीवाल के लिए चयनित हुई। जिससे साईं द्वारा आल इंडिया इंटर साईं वालीवाल में ब्रांज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।साथ ही 67 वें स्कूल स्तरीय नेशनल गेम त्रिचनापल्ली में भाग लेकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। साथ ही यह बेटी अब खेलों इंडिया में भी भाग लेकर गरियाबंद जिले का नाम रोशन करेंगी साथ ही खेल जगत में एक मुकाम हासिल करेगी।
कशिश सिन्हा शुरू से ही चाहे वह पेंटिंग हो , क्राफ्ट हो, रंगोली, मेंहदी, डांसिंग और भी अन्य विधाओं में भी निपुण हैं साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल रही है।उनके पालक , शिक्षक और परिवार जन और नगरवासी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
साथ ही इन्होंने दी बधाई , नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने कोच हरमेश चावड़ा अभय गणोरकर कोच सचिन गुमास्ता कोच तेजपाल कुकरेज़ा, विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू मनोज खार्सैल रवींद्र दिवाकर नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा ओंकार बोरझा मनोज खार्सैल राकेश नरेंद्र यादव भावेश यादव अरबाज़ छीनू भोला रोयन भानु हरीश कृष्ण भवेस अमन एवं अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें बाधाई दी।