
गरियाबंद : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के डहरिया के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत गरियाबंद ब्लॉक में संचालित समुदाय आधारित संवहनीय कृषि परियोजना अंतर्गत चल रहे आंतरिक सीआरपी चक्र में विभिन्न ग्रामों में जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने हेतु
गौ मूत्र, गोबर एवं पौधो की पत्तियों से निर्मित जैविक दवाइयों का निर्माण जैसे निमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, अग्नास्त्र, हांडी दवाई, खट्टा मट्ठा साथ ही साथ ही जैविक खाद जैसे घनजीवामित्र, द्रव्यजीवामित्र,नाडेप खाद,वर्मी कंपोस्ट खाद एवं पशु आहार जैसे अजोला कल्चर निर्माण, मल्चिंग विधि, मचान विधि एवं पशुपालन के बारे में किसानों को घरों घर जाकर जानकारी दी गई साथ ही किसान पाठशाला लगाया गया।
किसान पाठशाला लगाने का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों एवं दीदियों को जैविक खेती से होने वाले लाभ जैसे मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बनी रहती है रसायन के कम उपयोग करने से लागत में भी कमी आती है साथ ही साथ मृदा में पाए जाने वाले मित्र कीट का भी संरक्षण होता है । इस कार्यशाला के दौरान खेत में वैज्ञानिक विधि से धान की रोपाई के बारे में भी अवगत करवाया गया व जैविक दवाई के प्रयोग को लेकर जानकारी दिया गया इस दौरान बीपीएम राकेश साहू वाईपी पंकज कुटारे क्षेत्रीय समन्वयक प्रफुल्ल कुमार देवांगन एवं दुर्गेश प्रसाद साहू पीआरपी एवं आई सी आर पी एवं बिहान की महिला किसान उपस्थित रहे ।



