
राजिम – राजिम क्षेत्रन्तर्गत ग्राम रावड़ के पटेल मरार समाज के तत्वाधान में मरार पटेल समाज द्वारा बसंत पंचमी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शाकाम्भरी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रखर प्रदेश प्रवक्ता किसान नेता संदीप शर्मा, अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्र शेखर साहू, राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, राज के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पटेल, कोषाध्यक्ष कैलाश पटेल, संरक्षक नारायण पटेल, विनोद पटेल, राजिम तहसील अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, राज सचिव नारायण पटेल, सरपंच हलधर साहू, उपसरपंच डेहरु साहू सहित अन्य समाज प्रमुख अतिथि के रूप में विराज मान हुये।
सर्व प्रथम माँ शाकाम्भरी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया, तद्पश्चात पुरे ग्राम गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।। पूरे गांव में माँ शाकाम्भरी की जयकारा के साथ गांव के प्रत्येक घरों में पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।। तद पश्चात अतिथियों का स्वागत बाजे, गाजे , फूल माला व पटाखों की आतिशबाजी के साथ अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।।
सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि संदीप शर्मा ने कहा कि मरार पटेल समाज एक मेहनत कस समाज है, यह समाज हरी हरी ताजी सब्जी उगाकर लोगो को शुद्ध शाकाहार बने, स्वस्थ्य व निरोग रहने का संदेश देने वाला समाज है, पूरे छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज की विशाल जनसंख्या है, यह समाज लगाकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहकर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में खेती, किसानी व सब्जी उत्पादक के रूप में समाज की एक अलग पहचान है, मरार समाज के लोग को कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीकी व आधुनिक खेती की दिशा में आगे बढ़ कर आय के साधन को बढ़ाने पर जोर देने की बात कही।।
अध्यक्षता कर रहे समाज के जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने कहा कि हमारे समाज का इतिहास गौरवशाली है, हम सभी चंद्रगुप्त मौर्य के वंशज है, हमारे देश मे शिक्षा की अलख जगाने वाली भारत की प्रथम शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त हमारे समाज की महान समाज सुधारक संत माता सावित्री व ज्योतिम्बा फूले जी को है,, पूरे छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज के लोग बहुत तेज गति से हर क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज का नाम रौशन कर रहे है, समाज के युवा युवतियां अच्छे शिक्षा प्राप्त कर बड़े बड़े प्रशासनिक पदों में जा रहे है, हमारा समाज परोपकार की भावना को लेकर चलने वाला समाज है, पूरे छत्तीसगढ़ में माँ शाकाम्भरी की जयंती के दिन प्रसादी में रूप में निशुल्क सब्जी वितरण कर रहा है, समाज की मांग पर शासन द्वारा पसरा शुल्क माफ किया गया है, जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है,, श्री पटेल ने समाज के लोगो को धर्मांतरण व नशा से दूर रहने का आग्रह किया है। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंदशेखर साहू ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में लिये संगठित होने अति आवश्यक है, जो समाज संगठित होकर कार्य करेगा वह निरन्तर विकास करेगा। मरार पटेल समाज एक मेहनत कस समाज होने के साथ साथ परोपकार की भावना को लेकर चलने वाला समाज है, हर जगहअपनी उत्पादन का कुछ अंश के रूप निशुल्क सब्जी बैठकर शुद्ध शाकाहारी बनने का संदेश देकर जन मानस में इस समाज का एक अलग सम्मान है, साथ प्रकृति प्रेमी धरती को हरा भरा बनाने , कड़ी मेहनत करने व सात्विक जीवन जीने वाला यदि कोई समाज है तो वो मरार पटेल समाज है।।
सभा को सम्बोधित करते हुये राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, संरक्षक विनोद पटेल व उपसरपंच डेहरु साहू ने कहा कि माता शाकाम्भरी की महिमा की जानकारी देते हुये कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का बड़ा योगदान होता है, जो समाज ज्यादा शिक्षित होगा तो समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता, मरार पटेल समाज द्वारा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास करने के लिये केरियर गाइडेड के साथ साथ केरियर मार्गदर्शन समय समय पर दिया जाता है, ताकि छात्र छात्राओं के भविष्य में उज्ज्वल बनाया जावे।। समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देने पर जोर दिया गया। ताकि समाज के बच्चों के बच्चे प्रशासनिक पदों में जा सके इसलिये लिये अब समाज द्वारा प्रयास किया जा रहा है।।
कार्यक्रम में अंत मे समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, बुजुर्गों व सभी अतिथियों को सब्जी भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कोषाध्यक्ष भुवन पटेल ने किया आभार व्यक्त ग्रामीण सचिव मुरारी पटेल ने किया।।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप अध्यक्ष दाऊलाल पटेल, सचिव मुरारी पटेल, कोषाध्यक्ष भुवन पटेल, लव कुमार साहू, चंद्रिका साहू, पूनम निषाद, बेनीराम यदु, कुंजलाल निषाद, जुगुलाल पटेल, कीर्तन पटेल, आशीष पटेल, रामानन्द पटेल, परमानन्द पटेल, राम दयाल पटेल, तुलसी पटेल, अयोध्या पटेल, खुमान पटेल, कृर्ति पटेल, महेंद्र पटेल जानकी पटेल, गीता पटेल, राधा पटेल सहित सैकड़ो समाज के लोग शामिल हुये।।



