
बागबाहरा।समाज सेवी मनोज पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर सर्व समाज विशाल रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह ग्राम पंचायत खल्लारी भीमखोज में किया गया सर्वप्रथम खल्लारी माता का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी अध्यक्षता सरपंच महोदया उमेश्वरी ध्रुव विशिष्ट अतिथि डॉ दिलीप सतपथी एम बी एस श्रीमती सीमा देवांगन, संतोष यादव जी,गोपीराम चक्रधारी, मनीष अग्रवाल जी,दिनेश पांडे जी,श्री रूप लाल पटेल जी थे। गरियाबंद व रायपुर जिले से रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया साथ ही खलारी स्कूल के पढ़ रहे विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया शिविर की खास बातें यह रही पुलिस जवान पति पत्नी ने रक्तदान कर रक्तदान के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का एक अच्छा कार्य किया ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शाकंम्भरी सेवा संस्थान के द्वारा रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। मॉडल ब्लड बैंक रायपुर मेकाहारा पुरी टीम मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद और मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा इंडियन रोटी बैंक महासमुंद विनोद सेन पतेरापाली समाज सेवी मनोज पटेल प्रकाश पटेल ओम प्रकाश साहू सूरज ठाकुर गुलाब ठाकुर हर्ष पटेल संजय साहू और अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।इन्होंने किया रक्तदान शर्मिला बाई यादव, समाजसेवी मनोज पटेल, रेखराम ध्रुव,कुलेश्वर निषाद, विष्णु सिन्हा,हरकेश ठाकुर, महेद्र,धरम यादव,नरेंद्र पटेल,सभी सेवा संस्थानों का मुख्य उद्देश्य शहर से दूर गांव के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को सहायता प्रदान करने अपील किया गया।



